If any link is not working then comment to inform us...
Class 7 Jcert 01_Bhasha Manjari Solutions

अध्याय - 1 : चाहता हूँ

1. हमारे ऊपर अपनी मातृभूमि का क्या-क्या ऋण हो सकता है?
उ. मातृभूमि द्वारा ही हमें भोजन, जल, हवा, आवास आदि सबकुछ प्राप्त होता है। अतः हमारे ऊपर अपनी मातृभूमि का बहुत सारे ऋण है।

2. कवि अपनी मातृभूमि को अपना सब कुछ समर्पित क्यों करना चाहता है?
उ. कवि के ऊपर उनके मातृभूमि का बहुत-से ऋण हैं और इसलिए कवि अपनी मातृभूमि को अपना सबकुछ समर्पित करना चाहता है।

3. 'थाल में लाऊँ सजाकर भाल जब भी' पंक्ति में निहित भाव को स्पष्ट कीजिए।
उ. इस पंक्ति के माध्यम से कवि अपनी मातृभूमि से यह निवेदन करते हैं कि जब भी वह अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने शीश को अर्पित करे तो वह उसे उसकी भेंट समझकर स्वीकार कर लें।

4. कविता में युद्ध में जाने से पूर्व किस तरह की तैयारी की बात की गई है?
उ. युद्ध में जाने से पूर्व कवि अपनी तलवार की धार को तेज करते हैं, अपनी कमर पर ढाल बाँधते हैं। कवि सारे मोह-माया के बंधन को तोड़कर अपने घर-आँगन से क्षमा माँगते हुए एक हाथ में तलवार और एक हाथ में तिरंगा लिए युद्ध की तैयारी करते हैं।

5. कविता में अपने गाँव-घर से क्षमा याचना की बात क्यों की गई है?
उ. कवि मोह-माया के सारे बंधन को तोड़कर अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रस्थान करना चाहते हैं। अपने गाँव के प्रति वे अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं कर पाए इसलिए वे अपने गाँव-घर से क्षमा याचना करते हैं।


Comments & Reviews

Leave a Reply